Navodaya Prayer, नवोदय गीत ham hie navodaya ho ! Ham nava yug ki nayi bharati nai arti by SURESH CHANDRA VATSYAYAN ||
Navodaya Prayer, नवोदय गीत
हम नव युग की नयी भारती, नयी आरती
हम नव युग की नयी भारती, नयी आरती
हम स्वराज की रिचा नवल भारत की नवलय हों
नव सूर्योदय, नव चंद्रोदय हमी नवोदय हों
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
रंग जाति पद भेद रहित हम सबका एक भगवन हो
संतान हैं धरती माँ की हम धरती पूजा स्थान हो
धरती पूजा स्थान हो ........
पूजा के खिल रहे कमल दल हम भावजल में हों
सर्वोदय के नव बसंत के, हमी नवोदय हों
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
मानव हैं हम हलचल हम प्रकृति के पावन वेश में
खिलें फलें हम में संस्कृति इस अपने भारत देश की
अपने भारत देश की ........
हम हिमगिरि हम नदियाँ हम सागर की लहरें हों
जीवन की मंगलमाटी के, हमीं नवोदय हों
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
हरी दूधिया क्रांति शांति के, श्रम के बंदनवार हों
भगीरथ हम धरती माँ के सुरम पहरेदार हों
सुरम पहरेदार हों .......
सत्य शिव सुन्दर की पहचान बनाएं जग में हम
अंतरिक्ष के यान ज्ञान के, हमीं नवोदय हों
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
हम स्वराज की रिचा नवल भारत की नवलय हों
नव सूर्योदय नव चंद्रोदय हम ही नवोदय हों..
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
हम नव युग की नयी भारती नयी आरती
हमी नवोदय हों..
हमी नवोदय हों..
हमी नवोदय हों..
नवोदय गीत पूर्ण रूप से एक भाषा के लिए एक आत्मगानधारिय है। इसके अलावा, नवोदय योजना ने भी अपनी एक मान्यता बना ली है और इसके राष्ट्रीय नाम में एक अलग स्थान प्राप्त किया है। यहां तक कि जब भी कोई व्यक्ति नोवोदय में स्कूलिंग प्राप्त करने के लिए चयनित होता है, उसे नौ "गीतों" की श्रंखला पर्याप्त तरीके से गाया जाता है। इन गीतों का प्रकाशन एक छात्र के बन्दोबस्त के एक हिस्से के रूप में भी काम करता है। यहां तक कि इन गीतों का उपयोग छात्रों के "सामान्य ज्ञान का खजाना" के रूप में भी किया जाता है। यह ब्लॉग नवोदय गीत के विषय में और इसके महत्वपूर्णता और मर्यादाओं के बारे में अधिक जानने के लिए इसे पढ़ें
।
Comments
Post a Comment