स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिता रहे हैं यूजर्स hindi article best articles.

 आज के दौर में फोन लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन फोन पर कितना समय बिताया जाना चाहिए, यह चर्चा का विषय रहा है। आपको बता दें कि कोविड के इस दौर में स्मार्टफोन पर रोजाना व्यय होने वाले समय में औसतन 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसका असर मानवीय रिश्तों पर भी रहा है। वीवो सीएमआर की ओर से की गई स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्मार्टफोन पर औसत लोग 6.9 घंटा प्रतिदिन समय खर्च करने लगे हैं।




• कोरोना से पहले मार्च 2020 में स्मार्टफोन पर औसत 5.5 घंटा प्रतिदिन समय खर्च करते थे। 2019 में 4.9 घंटा प्रतिदिन था। लेकिन अप्रैल से यह बढ़कर 6.9 घंटा प्रतिदिन हो गया है।


• ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग अपना समय ज्यादा व्यतीत करने लगे हैं।


इसमें 59 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर यूजर 55 प्रतिशत ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं, वहीं गेमिंग पर 45 प्रतिशत ज्यादा समय बिता रहे हैं।




• फोटो खींचने या सेल्फी लेने का औसत समय 14 मिनट से बढ़कर 18 मिनट प्रतिदिन हो गया है।


• 70 प्रतिशत लोगों ने महसूस किया कि स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर असर कर रहा है।


• 84 प्रतिशत लोग सुबह जागने के 15 मिनट के भीतर फोन चेक करते हैं।


• 74 प्रतिशत का मानना है कि स्मार्टफोन से अलग भी एक जिंदगी होनी चाहिए।



Comments