गूगल लेंस से सॉल्व करें मैथ्स प्रॉब्लम क्या मैथ्स से संबंधित प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में परेशानी होती है ?
गूगल लेंस से सॉल्व करें मैथ्स प्रॉब्लम क्या मैथ्स से संबंधित प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में परेशानी होती है ?
होमवर्क के दौरान अगर आप "x^2-3x-4 = 0" जैसे इक्वेशन को सॉल्व नहीं कर पाते हैं, तो फिर गूगल लेंस इसमें आपकी मदद कर सकता है। यहां करीब 70 से अधिक भाषाओं में स्टेप बाय स्टेप मैथ्स प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के तरीके बताये गये हैं।
यदि आप एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो होम बटन पर प्रेस कर गूगल असिस्टेंट को ओपन करें। यहां पर गूगल लेंस का विकल्प मिलेगा। उस पर टैप करें। इसे एक्सेस करने के बाद कैमरा एप को एक्सेस करने की अनुमति देनी होगी। यहां पर आपको होमवर्क फिल्टरको सलेक्ट करना होगा।
मैथ्स के सवालों पर कैमरे को प्वाइंट करने के साथ ही यह सवालों ( हाइलाइट्स) को पहचान लेता है। इसके बाद इक्वेशन बटन पर टैप करें, लेंस आपके सवालों को सॉल्व कर देगा।
Comments
Post a Comment