शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की वजह से भले ही आप अपनों संग खुलकर होली खेल पाएं, लेकिन अपनी तस्वीरों वीडियो में रंगारंग इफेक्ट्स डालकर होली का भरपूर आनंद जरूर ले सकते हैं। आइए जानें क्या है इसका तरीका..
आजकल लोग भले ही होली खेलें या न खेलें, लेकिन वे होली से जुड़ी अपनी तस्वीरों वीडियो आदि को इंटरनेट मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं। वैसे भी इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान भी रखना होगा। ऐसी स्थिति में अगर आप होली नहीं खेल पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं। अपनी तस्वीरों में होली के रंग भरकर उसे दोस्तों के साथ साझा जरूर कर सकते हैं। इसमें फोटो एडिटिंग से जुड़े कुछ एप्लीकेशंस आपकी मदद करेंगे।
पिक्सआर्ट फोटो एडिटर : होली के मौके पर तस्वीरों वीडियो को कलरफुल बनाने के लिए यह कमाल का एप्लीकेशन है। इस फोटो एडिटर एप्लीकेशन को दुनियाभर में एक अरब से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसकी मदद से तस्वीरों में न सिर्फ होली के इफेक्ट्स डाल सकते हैं, बल्कि अन्य खूबसूरत इफेक्ट्स के साथ फोटो कोलाज भी तैयार कर सकते हैं। यहां ढेरों स्टिकर्स भी मिलेंगे। अगर इसके एडिटिंग टूल्स की बात करें, तो इसमें बहुत से ऐसे टूल्स मिल जाएंगे, जिनकी मदद से फोटो को क्रॉप, स्ट्रेच, क्लोन के अलावा, टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं। इसकी लाइब्रेरी में आर्टिस्टिक फिल्टर्स, फ्रेम्स, बैकग्राउंड, बॉर्डर्स आदि मिलेंगे, जिससे तस्वीरों को अच्छे से सजा पाएंगे। अच्छी बात यह है कि इसकी मदद से वीडियोज को भी एडिट कर सकते हैं। यह फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है। इसे एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment