जिफ मी कैमरा-जिफ मेकर त्योहारों पर लोग जिफ फाइलों का भी खूब इस्तेमाल करते हैं।

आजकल लोग भले ही होली खेलें या न खेलें, लेकिन से होली से जुड़ी अपनी तस्वीरों वीडियो आदि को इंटरनेट मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं। वैसे भी इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान भी रखना होगा। ऐसी स्थिति में अगर आप होली नहीं खेल पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं। अपनी तस्वीरों में होली के रंग भरकर उसे दोस्तों के साथ साझा जरूर कर सकते हैं। इसमें फोटो एडिटिंग से जुड़े कुछ एप्लीकेशंस आपकी मदद करेंगे।

जिफ मी कैमरा-जिफ मेकर: त्योहारों पर लोग जिफ फाइलों का भी खूब इस्तेमाल करते हैं। अगर होली पर खूबसूरत जिफ तैयार करना चाहते हैं, तो जिफ मी ! कैमरा-जिफ मेकर एप उपयोगी है। आप यहां कुछ सेकंड के वीडियो रिकॉर्ड कर उसे जिफ में बदल सकते हैं। 
साथ ही, इनमें कई तरह के कलर फिल्टर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। अगर आप इसका प्रो वर्जन इंस्टॉल करते हैं, तो आप वाटरमार्क हटा सकते हैं। प्रो वर्जन में आपको स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, स्टॉप मोशन रिकॉर्डिंग, टाइम लैप्स रिकॉर्डिंग जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

Comments