गूगल के टूल्स स्टेम कॉन्सेप्ट |

गूगल के टूल्स

 स्टेम कॉन्सेप्ट:

 गूगल पर अब स्टेम G (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) कॉन्सेप्ट से जुड़े विषयों को सर्च करने पर बेहतर परिणाम मिलेंगे। अगर साइंस और मैथ्स से जुड़े विषयों को गूगल पर सर्च करते हैं, तो उस टॉपिक्स से संबंधित कई एजुकेशनल रिसोर्सेज भी दिखाई देंगे, जैसे कि यदि यहां आप केमिकल बॉन्ड को सर्च करते हैं, तो एजुकेशन ओवरव्यू में इससे जुड़े उपयोगी उदाहरण और कॉन्सेप्ट को समझाने वाले वीडियोज आदि को भी वेब के जरिए एक्सेस कर पाएंगे। 
 

यहां पर 2000 से अधिक स्टीम कॉन्सेप्ट को स्टूडेंट्स सर्च  पाएंगे। इसके अलावा, गूगल के इंटरैक्टिव फीचर की मदद से स्टूडेंट्स हाईस्कूल के मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट्स की आसानी से प्रैक्टिस कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि यहां आप एक क्लिक पर बीबीसी बिटसाइज, बायजू, सीके 12, ग्रेट माइंड आदि जैसे एजुकेशनल प्रोवाइडर्स के कंटेंट को भी एक्सेस कर सकते हैं।



3डी मॉडल में आग्युमेंटेड लेसंस : कौन कहता है कि आप अपने लिविंग रूम को साइंस लैब में कनवर्ट नहीं कर सकते। गूगल के 3डी आग्युमेंटेड रियलिटी कॉन्सेप्ट के जरिये आप केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स और एनाटॉमी कॉन्सेप्ट्स से जुड़े 200 से ज्यादा कॉन्सेप्ट को उडी मॉडल में घर पर ही देख सकते हैं।


 एआर ऑन मोबाइल टूल की मदद से इंसानी शरीर की संरचनाओं के साथ बोहर मॉडल तक सब कुछ देख सकते हैं। जब आप सर्च में केमिकल बॉन्ड जैसा कुछ लिखते हैं, तो स्क्रीन पर एनिमेटेड इमेज दिखाई देती है, जिसे आप एआर में देखना चुन सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर स्टेम से जुड़े मुश्किल सवालों में उलझ जाते हैं, तो उन्हें भी यहां पर सॉल्व कर सकेंगे।

Comments