स्टडी कंटेंट के लिए खास हैं ये सर्च इंजन
ऑनलाइन स्टडी कंटेंट को सर्च करने के लिए बच्चों-किशोरों से जुड़े कई सर्च इंजन मौजूद है, जहां वे सुरक्षित तरीके से स्टडी कटेंट को सर्च कर सकते हैं। सैफ सर्च किड्स एक कस्टम सर्च इंजन है, जो गूगल सेफ सर्च फीचर्स का इस्तेमाल करता है। यह बच्चों-किशोरों के लिहाज से असुरक्षित कटेंट को फिल्टर व ब्लॉक कर देता है। स्टूडेंट्स इसका आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। safesearchkids.com
किड्जसर्च: बच्चों के लिहाज से यह भी सेफ सर्च इंजन है, जो गूगल बेस्ड है। इसकी खास बात यह है कि बच्चे यहां पर ग्रेड-1 से ग्रेड 8 तक के कंटेंट को सर्च कर पाएंगे। इसमें एनसाइक्लोपीडिया के साथ किड्जट्यूब, किड्स टॉक आदि जैसे विकल्प मिलते हैं, जो बच्चों के लिए उपयोगी हो सकते हैं। kidzsearch.com
किडटोपिया बच्चों से संबंधित यह भी उपयोगी सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है। यहां पर बच्चे साइंस-टेक, सोशल स्टडीज, आर्ट्स, एनिमल्स, मैथ्स आदि से जुड़े कटेंट को आसानी से सर्च कर सकते हैं। kidtopia.info
किडल यह भी बच्चों से जुड़ा सेफ विजुअल सर्च इंजन है, जिसे गूगल ..ने क्रिएट किया है। इसमें किड्स एनसाइक्लोपीडिया फैक्ट्स, वीडियोज, इमेज, न्यूज आदि को बच्चे सर्च कर सकते हैं। यहां पर बच्चे स्टडी से जुड़े फैक्ट्स को आसानी से सर्च कर सकते हैं।
kiddle.co
Comments
Post a Comment