स्नैपसीड: फोटो एडिटिंग के लिहाज से यह भी उपयोगी टूल है।

आजकल लोग भले ही होली खेलें या न खेलें, लेकिन से होली से जुड़ी अपनी तस्वीरों वीडियो आदि को इंटरनेट मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं। वैसे भी इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान भी रखना होगा। ऐसी स्थिति में अगर आप होली नहीं खेल पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं। अपनी तस्वीरों में होली के रंग भरकर उसे दोस्तों के साथ साझा जरूर कर सकते हैं। इसमें फोटो एडिटिंग से जुड़े कुछ एप्लीकेशंस आपकी मदद करेंगे।

स्नैपसीड: फोटो एडिटिंग के लिहाज से यह भी उपयोगी टूल है। इसे गूगल ने डेवलप किया है। इसमें फोटो एडिटिंग से जुड़े कई सारे उपयोगी फीचर्स मौजूद है, जिसकी मदद से अपनी तस्वीरों में रंग भर सकते हैं। यहां तस्वीरों के साथ 29 से अधिक तरह के टूल्स और फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं। फोटो को आरएडब्ल्यू फॉर्मेट में बदलने के साथ-साथ यह एक्सपोजर और कलर को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करने की सुविधा भी देता है। अगर आप चाहें तो इसे मैनुअली भी एडजस्ट कर सकते हैं।


 इसमें क्रॉप, रोटेट, व्हाइट बैलेंस, ब्रश, हीलिंग, विगनेट, टेक्स्ट लेंस ब्लर, टोनल कंट्रास्ट, एचडीआर स्कैप, फेस पोज, फेस इनहांस, ब्लैक ऐंड व्हाइट, रीट्रोलक्स, फ्रेम्स आदि जैसे टूल्स भी मिलेंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments

Post a Comment