आजकल लोग भले ही होली खेलें या न खेलें, लेकिन से होली से जुड़ी अपनी तस्वीरों वीडियो आदि को इंटरनेट मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं। वैसे भी इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान भी रखना होगा। ऐसी स्थिति में अगर आप होली नहीं खेल पा रहे हैं, तो कोई बात नहीं। अपनी तस्वीरों में होली के रंग भरकर उसे दोस्तों के साथ साझा जरूर कर सकते हैं। इसमें फोटो एडिटिंग से जुड़े कुछ एप्लीकेशंस आपकी मदद करेंगे।
जिफ मेकर बाय जिफी: जिफ तैयार करने के लिए यदि कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो फिर जिफी के जिफमेयर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह जिफ सर्च करने के लिए एक इंजन की तरह है। इसकी लाइब्रेरी में ढेरों जिफ मिल जाएंगे।
चाहें तो जिफ मेकर की मदद से खुद भी अलग-अलग तरह की जिफ क्रिएट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अलग-अलग प्लेटफॉर्म से वीडियोज को डाउनलोड करने के बाद उसके कुछ हिस्से को सेलेक्ट कर उसे जिफ का रूप दे सकते हैं। इस प्रक्रिया में लंबा समय भी नहीं लगता है। अच्छी बात यह है कि तस्वीरों की मदद से भी जिफ क्रिएट कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment