स्मार्ट सर्च से पढ़ाई बनाएं आसान Covid-19 .

कोरोना की वजह से ऑनलाइन स्टडी पर फोकस बेशक फिर बढ़ा है, लेकिन यहां पर दिक्कत यह है कि प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए टीचर हर वक्त आपके लिए उपलब्ध नहीं हो सकते। ऐसी स्थिति में अगर गूगल के टूल्स के साथ स्मार्ट तरीके से सर्च करें, तो किसी भी सब्जेक्ट से जुड़े प्रॉब्लम्स को ऑनलाइन आसानी से सॉल्व कर पाएंगे। गूगल ने इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ सर्च टूल्स पेश किए हैं, जो पढ़ाई को आसान बना सकते हैं। इसके अलावा, कुछ अन्य सर्च इंजन की मदद भी ले सकते हैं, जिन्हें खासकर स्टूडेंट्स व टीचर्स को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है। ये एजुकेशनल रिसोर्सेज को सर्च करने के लिहाज से उपयोगी हो सकते हैं।

गूगल के टूल्स
 1. स्टेम कॉन्सेप्ट: गूगल पर अब स्टेम G (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) कॉन्सेप्ट से जुड़े विषयों को सर्च करने पर बेहतर परिणाम मिलेंगे। अगर साइंस और मैथ्स से जुड़े विषयों को गूगल पर सर्च करते हैं, तो उस टॉपिक्स से संबंधित कई एजुकेशनल रिसोर्सेज भी दिखाई देंगे, जैसे कि यदि यहां आप केमिकल बॉन्ड को सर्च करते हैं, तो एजुकेशन ओवरव्यू में इससे जुड़े उपयोगी उदाहरण और कॉन्सेप्ट को समझाने वाले वीडियोज आदि को भी वेब के जरिए एक्सेस कर पाएंगे। 

यहां पर 2000 से अधिक स्टीम कॉन्सेप्ट को स्टूडेंट्स सर्च पाएंगे। इसके अलावा, गूगल के इंटरैक्टिव फीचर की मदद से स्टूडेंट्स हाईस्कूल के मैथ्स, केमिस्ट्री और फिजिक्स जैसे सब्जेक्ट्स की आसानी से प्रैक्टिस कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि यहां आप एक क्लिक पर बीबीसी बिटसाइज, बायजू, सीके 12, ग्रेट माइंड आदि जैसे एजुकेशनल प्रोवाइडर्स के कंटेंट को भी एक्सेस कर सकते हैं|
3डी मॉडल में आग्युमेंटेड लेसंस : कौन कहता है कि आप अपने लिविंग रूम को साइंस लैब में कनवर्ट नहीं कर सकते। गूगल के 3डी आग्युमेंटेड रियलिटी कॉन्सेप्ट के जरिये आप केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स और एनाटॉमी कॉन्सेप्ट्स से जुड़े 200 से ज्यादा कॉन्सेप्ट को उडी मॉडल में घर पर ही देख सकते हैं। एआर ऑन मोबाइल टूल की मदद से इंसानी शरीर की संरचनाओं के साथ बोहर मॉडल तक सब कुछ देख सकते हैं। जब आप सर्च में केमिकल बॉन्ड जैसा कुछ लिखते हैं, तो स्क्रीन पर एनिमेटेड इमेज दिखाई देती है, जिसे आप एआर में देखना चुन सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर स्टेम से जुड़े मुश्किल सवालों में उलझ जाते हैं, तो उन्हें भी यहां पर सॉल्व कर सकेंगे।


2. गूगल स्कॉलर
एकेडमिक रिसोर्सेज को एक्सेस या सर्च करने के लिए गूगल स्कॉलर (https://scholat.google.com)बेहतर सर्च इंजन है। हालांकि यह देखने में बिल्कुल गूगल के आम सर्च इंजन की तरह ही है, लेकिन यहां पर एकेडमिक सर्च से जुड़े बेहतर रिजल्ट मिलेंगे। यहां पर माई लाइब्रेरी और माई प्रोफाइल जैसे फीचर्स भी हैं। लाइब्रेरी में आर्टिकल्स को बाद में पढ़ने के लिए सेव करके रख सकते हैं।

3. माइक्रोसॉफ्ट एकेडमिक
यह गूगल स्कॉलर का एक अच्छा विकल्प है। यहां पर एकेडमिक सर्च के जुड़े बेहतर रिजल्ट देख सकते हैं। यह एकेडमिक पब्लिकेशन और लिटरेचर से जुड़ा वेब सर्च इंजन है। यहां पर 22 करोड़ से अधिक पब्लिकेशंस और 8.8 करोड़ से अधिक आर्टिकल्स को एक्सेसकर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट एकेडमिक (https://academic.microsoft.com) में आपको इंस्टीट्यूशंस, कॉन्फ्रेंस, ऑथर, पेपर, जर्नल, टॉपिक्स आदि से जुड़े सेक्शन भी मिलेंगे, जो सर्च को और आसान बनाते हैं।

4. रिसर्चगेट
'जो स्टूडेंट साइंस स्ट्रीम से जुड़े हैं, उनके लिए यह बेहतर सर्च इंजन साबित हो सकता है। यहां पर 13.5 करोड़ से अधिक पब्लिकेशंस से जुड़े रिजल्ट को एक्सेस कर सकते हैं। रिसर्चगेट (researchgate.net) में इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, मेडिसिन, क्लाइमेंट चेंज, फिजिक्स, सोशल साइंस, केमिस्ट्री आदि जैसे सब्जेक्ट्स को कवर किया गया है। यह साइंटिफिक कम्युनिटी से कनेक्ट होने का मौका भी उपलब्ध कराता है।

5. वर्चुअल लर्निंग रिसोर्सेज सेंटर
यह एकेडमिक इंफॉर्मेशन से जुड़ी वेबसाइट है। वर्चुअल लर्निंग रिसोर्सेज सेंटर (virtuallrc.com) स्कूल और यूनिवर्सिटी से जुड़े एकेडमिक प्रोजेक्ट्स के लिए ऑथेंटिक इंफॉर्मेशन प्रदान करता है। यहां पर 10 हजार से अधिक वेब पेज इंडेक्स हैं, जिन्हें प्रामाणिकता के साथ मेंटेन किया जाता है। इसमें न्यूजपेपर्स, इलेक्ट्रॉनिक टेक्स्ट आर्काइव; आर्ट-हिस्ट्री, बायोग्राफी, बायोलॉजी. मनोविज्ञान, मेडिकल, इकोनॉमिक्स, मैथ्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉज़ी आदि को शामिल किया गया है।


Comments