Journey Of navodaya vidyalaya in Hindi and benifit of navodaya vidyalaya in Hindi...क्या क्या फायदा है नवोदय में आने से ???

Journey Of navodaya vidyalaya in Hindi and benifit of navodaya vidyalaya in Hindi...


क्या क्या फायदा है नवोदय में आने से ???


यह एक सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय है जो कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध है। यहां प्रवेश हर साल आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर होता है। यह चयनित परीक्षा Class- 6,9,11, की होती है।।


नवोदय विद्यालय केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है, इसकी  स्थापना राजीव गांधी द्वारा किया गया था जोकि सर्वप्रथम 1986 में हुई थी। राजीव गांधी जी को लगा की ग्रामीण एवं गरीब बच्चों में भी टैलेंट है इसी को देखते हुए राजीव गांधी जी ने एक चयनित परीक्षा रखकर ग्रामीण इलाकों में एवं गरीब बच्चों में जो टैलेंट बच्चे हैं उनका सिलेक्शन होने के बाद मुफ्त में शिक्षा रहने खाने-पीने की व्यवस्था करवाई थी यह एक Residential School है ।।

नवोदय का खुलने का मकसद यह था की यहां से ग्रामीण एवं गरीब बच्चे पढ़ कर जाएं और आसपास के बच्चे को सिखाएं और उन्हें भी टैलेंटेड बनाएं ताकि हमारा देश आगे बढ़ सके।। यहां इंग्लिश बोर्ड से पढ़ाई होती है जिसे हम सीबीएसई बोर्ड भी कहते हैं।।

 यह विद्यालय माँ प्रकृति की गोद में स्थित है और एक आधुनिक इमारत में स्थित है जिसमें एक शानदार पुस्तकालय है जिसमें लगभग 5000+ पुस्तकों का भंडार है, प्रोजेक्टर, कंप्यूटर लैब, सैमसंग स्मार्ट क्लासरूम, अच्छी तरह से हवादार कक्षाओं, खेल का मैदान के साथ सुसज्जित विज्ञान लैब्स हैं। , इनडोर खेलों के साथ-साथ आउटडोर खेलों आदि के लिए प्रावधान है। नवोदय विद्यालय योजना की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि भारत की संस्कृति और लोगों की विविधता और बहुलता की समझ को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष भाषाई क्षेत्र में नवोदय विद्यालय से छात्रों के आदान-प्रदान की योजना है। योजना के अनुसार नवोदय विद्यालय के 30% बच्चे कक्षा IX के स्तर पर दूसरे विद्यालय में चले जाते हैं।

   ‌‌ जिसे हम माइग्रेशन कहते हैं यह एक राज्य से दूसरे राज्य से होता है इसका में मकसद भाषा को सीखना तथा वहां के संस्कृत रीति रिवाज एवं अच्छाइयां को सिखाना होता है।।

यहां पढ़ाई के साथ साथ खेल भी खेलाया जाता है आपको जो खेल पसंद है वह खेल सकते हैं और साल में एक बार क्लस्टर लेवल खेल होता है अगर आप क्लस्टर लेवल में बढ़िया खेलें तो आपका सिलेक्शन रीजनल लेवल इसके बाद नेशनल इसके बाद SGFI में होता है अगर आप एसजीएफआई में बढ़िया खेलें तो आपको पैसे भी मिलते हैं अगर आप और बढ़िया खेलें तो आपका सिलेक्शन जूनियर इंडिया गेम में हो सकता हूं जिससे आप एक खिलाड़ी बन सकते हैं और इसमें अपना करियर बना सकते हैं।।

यहां Music ,Art जैसी कलाएं भी सिखाई जाते हैं अगर आप इस क्षेत्र में भी बढ़ने की है तो आपको कई तरह के मेडल, सर्टिफिकेट भी मिलेंगे जिसे आप कहीं भी इस सर्टिफिकेट का उपयोग कर सकते हैं जो की आपके लिए बहुत ही कामगार सिद्ध होगी जिससे आपको कहीं भी नौकरी दिलाने में सहायक होगी।।


Navodaya Vidyalaya is a system of schools in India that are operated by the Navodaya Vidyalaya Samiti, an autonomous organization under the Ministry of Education (formerly Ministry of Human Resource Development). These schools are known as Jawahar Navodaya Vidyalayas (JNVs) and are intended to provide quality education to talented rural children. The admission process for these schools is based on a competitive entrance examination.


Is there something specific you would like to know about Navodaya Vidyalaya?





Comments